Night blood survey started in Godhi for prevention of filariasisNight blood survey started in Godhi for prevention of filariasis

गोड्डा: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, गोड्डा के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोढ़ी से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। 

डॉ. सोनाली ने बताया कि गोढ़ी मोहल्ले में फलेरिया रोकथाम को लेकर नाईट ब्लड सर्वे का आयोजन किया जाएगा एवं सत्र स्थल से तीन सौ सैंपल लिया जाना है। दो दिनों तक गोढ़ी वार्ड नंबर 08 में फाइलेरिया के नये मरीजो के खोज के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया जायेगा। उन्होंने लोगों से नाइट ब्लड सर्वे में सहयोग करने की अपील की। जिससे कि फाइलेरिया के मरीजों का सही आकड़ा मिल सके। 

 मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, बीटीटी प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी, एएनएम आराध्ना कुमारी, अलबिना पुष्पा, साहिया किरण, गीता, कंचन आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!