धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहनेवाले सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एयर पिस्टल, दो कार, नकद, चार मोबाइल, दो चाकू सहित अन्य सामान जब्त किया है। आरोपियों के पास से कई एनजीओ आई कार्ड भी बरामद हुए हैं। जब्त कार पर पुलिस विभाग के समदर्श फर्जी विजिलेंस का लाल-नीला बोर्ड भी लगा पाया गया है। बताया जाता है कि आरोपी एनएच 2 पर हथियार के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट कर रहे थे।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी अमर कुमार तिवारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दो कार पर सवार आरोपी ट्रक का पीछा करते हुए निरसा थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गये। यहां उन्होंने ट्रक को ओवरटेक कर रूकवाया। कार पर पुलिस विभाग जैसा लाल-नीला बोर्ड लगा देख ट्रक ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। वहीं आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर छिनतई शुरू कर दी। इसी बीच निरसा पुलिस का गश्तीदल पहुंच गया और सातों को हिरासत में ले लिया गया। कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।