मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिसदन में की बैठक

रामगढ़: मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हो रहे कार्यों को लेकर शनिवार को आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने परिसदन, रामगढ़ के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान आयुक्त के द्वारा मतदाता सूची द्वितीय संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया गया वहीं उन्होंने अभियान के तहत प्राप्त विभिन्न आवेदनों, प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर आयुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित विशेष शिविर दिवसों पर मतदान केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों को सफलतापूर्वक आयोजित करने तथा प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बैठक के उपरांत आयुक्त ने 22 बड़कागांव और 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र संरक्षण का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों तथा विशेष शिविर दिवस के तहत आयोजित शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 22 बड़कागांव अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 430, 431, 433, 434, 435, 436, 437, 441, 442, 443, 438, 439 एवं 23 रामगढ़ अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 191, 192, 236,237,238 239, 240, 241, 242 का निरीक्षण कर द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई को हुए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का जायजा लिया।

मौके पर उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!