नगवा एयरपोर्ट के पास से हुई गिरफ्तारी, उदय साव हत्याकांड में संलिप्तता 

हजारीबाग: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल को नगवा एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है। दानिश इकबाल बिहार के शेरघाटी (गया) का रहनेवाला है और लोहसिंघना थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए उदय साव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बताया जाता है। 

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोहसिंघना थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए उदय साव हत्याकांड के मुख्य आरोपी के संबंध में गुप्त सूचना मिली की वह नगवा एयरपोर्ट के पास आने वाला है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु लोहसिंघना थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम नगवा एयरपोर्ट के निकट पहुंची जहां एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. दानिश इकबाल (23 वर्ष) पिता स्व. मो. इकबाल हैदर गांव रमना मोहल्ला थाना शेरघाटी जिला गया (बिहार) बताया। इसके साथ ही उसके बैग की तलाशी ली गई। जिसमें कई मोबाईल, सिम, राउटर, फर्जी पैन कार्ड सहित अन्य सामान पाया गया। जिसपर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। 

थाने में पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर, फोटो खान जैसे छद्म नाम वाले गैंग का सरगना है। गैंग में झारखण्ड एवं बिहार के 15-20 लड़के शामिल हैं और संगठित रूप से अपराध करते है। जिनका मुख्य काम आम व्यपारियों, कारोबारियों, कम्पनीयों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम लेना है। गैंग के द्वारा दिसम्बर 2024 में हजारीबाग में उदय साव को गोली मारकर हत्या किया गया है। पूर्व में बिहार राज्य के गया जिला के आमस में भी अनवर अली हत्या कांड में भी इस गैंग की संलिप्तता थी। इसके अलावा गुरुआ थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट का कैम्प में मजदूरों के साथ मारपीट कर, रेकी एवं गोली-बारी की घटना कारित की गई है। वहीं झारखंड और बिहार में कई कांडों में दानिश इकबाल की संलिप्तता रही है। 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!