Now Patratu Community Health Center will be built with 50 beds.

रामगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू का भवन अब 30 बेड की बजाय 50 बेड का बनाया जाएगा। इसे लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मामले को लेकर विधानसभा में कई बार मामला उठाया गया था। स्वास्थ्य सचिव, भवन निर्माण विभाग के सचिव सहित उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात करके सुविधा अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन को 30 बेड के स्थान पर 50 बेड स्वास्थ्य केंद्र बनवाने को लेकर बातचीत की गई थी।

इधर, भवन निर्माण विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बेड का अस्पताल बनाने में लगभग 12 करोड़ 68 लाख 78 हजार की लागत आएगी। ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भवन निर्माण में अनियमिताओं का हवाला देकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पहुंचकर इस संबंध में एनओसी दिलवाने का कार्य किया। जल्द ही निविदा प्रक्रिया निष्पादित करते हुए निर्माण कार्य को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!