रांंची: वाईबीएन विश्वविद्यालय के परिसर में बुधवार को एनएसएस विंग और सैमफोर्ड अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 23 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया। वहीं रक्तदान करने वालों की  स्वास्थ्य जांच भी की गई और परामर्श भी दिया गया।

रक्तदान शिविर के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति रामजी यादव ने  कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया।

शिविर को सफल बनाने में वाईबीएन विश्वविद्यालय के सलाहकार डॉ.सुधीर यादव, शिक्षाविद निर्देशक प्रो डॉ. आर. के. मिश्रा, डीन एकेडमिक डॉ. अर्पणा शर्मा, डीन छात्र कल्याण डॉ. आरती गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्रवण कुमार सिंह, डीन रिसर्च डॉ. रवि भूषण डीन नर्सिंग डॉ. सुमति संजय तिवारी, डॉ. अंजनी कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. आभा नूतन कुजूर, देब्रता गांगुली और एन. एस. एस. समन्वयक कौशल किशोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!