रामगढ़: एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) गुरदीप सिंह ने गुरुवार को पीवीयूएनएल पतरातू का दौरा किया। दौरे में उनके साथ निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव और निदेशक (मानव संसाधन) ए.के. जदली भी शामिल रहे। अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.के. सहगल समेत अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अपने दौरे के दौरान सीएमडी गुरदीप सिंह ने यूनिट-1 के नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) का निरीक्षण किया तथा संचालन एवं रखरखाव से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता मानकों पर विशेष संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही सीएमडी ने “हर घर तिरंगा” अभियान में भी उत्साह से भाग लिया।

अवसर पर उन्होंने युवा अधिकारियों और प्रबंधन समिति के सदस्यों से संवाद किया। उनके सुझाव सुने और कार्यस्थल पर नवाचार, सुरक्षा तथा टीमवर्क के महत्व पर बल दिया। इस क्रम में उन्होंने स्टेप्स टुवर्ड्स एनर्जी सेल्फ सफ़िशिएंसी ऑफ़ झारखंड की बात पर बल दिया। मौके पर पीवीयूएनएल के अधिकारी उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!