किंडर गार्डन में खेल खेल में सीखने की है व्यवस्थाः अंजू पटेल
रामगढ़: भुरकुंडा के ए‘ला एंग्लाईज स्कूल के नर्सरी कक्षा में प्रवेश पाने वाले नये बच्चों का सोमवार को स्वागत किया गया।विद्यालय में पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत करते हुए प्रवेश कराया गया। अवसर पर बच्चे विद्यालय की सुविधाओं और खेल-कूद से संबंधित वस्तुओं से अवगत हुए।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि किंडर गार्डन में बच्चों को खेल खोल में बेहतर सीखने की बेहतर व्यवस्था है। स्कूल में बच्चों के विकास के लिए सुखद और आनंदित करनेवाला वातावरण है। यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर शिक्षकों का पूरा फोकस रहता है।
वहीं किंडर गार्डन की प्रधानाध्यापिका अंजू पटेल ने कहा कि विद्यालय के किंडर गार्डन में कई सुविधाओं के साथ कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी की व्यवस्था है। बच्चों को कराटे, योग, खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है।
मौके पर निदेशक विक्रांत कुमार, वैभव कुमार, शीला देवी, ट्विंकल पाॅल, सपना मिंज, ललिता यादव, नीतू सिंह, वर्षा टेटे, मोहनलाल बेदिया, सिद्धार्थ कुमार, अंजली सिन्हा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।