गढ़वा: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान और कर्मियों ने शपथ ग्रहंण लिया कि अपने जीवन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करेंगे। 

 मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थें।

By Admin

error: Content is protected !!