रामगढ़: कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था अग्रगति के द्वारा मंगलवार को पतरातू प्रखंड मुख्यालय में बाल विवाह उन्मूलन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, पतरातू मनोज गुप्ता की उपस्थिति में बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ ली गई। वहीं इस अवसर पर बाल विवाह के सामाजिक दुष्प्रभावों और इसकी रोकथाम के प्रयासों पर चर्चा हुई।

 इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि शादियों के सीजन में बाल विवाह की शिकायतें मिलती रहती हैं। जिसपर प्रशासन की ओर से अविलंब पहल भी की जाती है। लेकिन बाल विवाह रोकथाम के लिए व्यापक सामाजिक पहल की दरकार है। कहा कि बाल विवाह कानून अपराध है। इसके दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों से समाज को जागरूक करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में संस्था अग्रगति के गुड्डू साव ने चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज पर एक अभिशाप की तरह है। इसकी सूचना अविलंब चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर देनी चाहिए, जिससे मासूम बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।

इस दौरान प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के खिलाल अंसारी, जितेंद्र गोप, प्रीति कुमारी, पम्मी कुमारी विकास पटेल सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!