धनबाद: संविधान दिवस के अवसर पर धनबाद के जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सामूहिक रूप से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

अवसर पर सिटी एसपी ने कहा कि आज का दिन देश के संवैधानिक मूल्यों के प्रति देश के हर नागरिकों में संविधान के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के साथ ही संविधान के पालन करने के लिए मनाया जाता है। हम सभी का कर्तव्य है कि देश के लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों का हर परिस्थिति में सम्मान करने के साथ उसका पालन करें।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपील चौधरी महोदय ने कहा कि देश की एकता अखंडता व प्रभुता को बनाए रखने के लिए संविधान का पालना करना सबका दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि संविधान उनके संस्थापकों एवं निर्माताओं के आदर्शों व सपनों के मूल्यों का दर्पण है। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान पारित किया गया, जिन्हें भारतीय लोकतंत्र का आधार कहा जाता है। भारतीय संविधान में देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्राप्त हैं ।

मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपील चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय शंकर कामती समेत कई अन्य पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!