रामगढ़: सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा परियोजना स्थित बलकुदरा खुली खदान में मंगलवार को ओबी रीहैंडलिंग प्रोसेस फेज-2 का शुभारंभ हुआ। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी और भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने पूजा-अर्चना के उपरांत नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया।
अवसर पर भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि एक अंतराल के बाद माइंस में ओबी रीहैंडलिंग प्रोसेस फेज-2 शुरू किया गया है। जिसके तहत 15 लाख टन ओबी का रीहैंडलिंग किया जाएगा। इसके साथ ही 19 लाख टन कोयला और 24 लाख टन ओबी के एक और वर्क ऑर्डर के तहत उत्पादन कार्य भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2023: जानें, कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित बलकुदरा मैनेजर बबलू कुमार, सेफ्टी मैनेजर पंकज कुमार सिंह, डिस्पैच मैनेजर अविनाश चंद्रा, प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ, शिफ्ट मैनेजर अभिषेक कुमार, सर्व ऑफिसर धीरेन्द्र कुमार, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड शशि भूषण सिंह, सीएमयू सेक्रेटरी पप्पू सिंह, एसएम राज कुमार, शैलेंद्र सिंह, रमाकांत दुबे, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र शाह, प्रभास दास, दयानंद केसरी, मनोज कुमार राम, ओम प्रकाश ओझा, अनिल पासवान, संजय वर्मा, नीरज भट्ट, अफजल हुसैन, अमित पांडेय, अमरेंद्र कुमार सिंह, रामानुज प्रसाद, पारस महतो, मिथिलेश पासवान, सुरेंद्र मुंडा, कल्लू बिंदु बेदिया, बुधनी देवी, एवं बलकुदरा के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थें।