रांंची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिमंडल ने मंगलवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। प्रतिनिमंडल ने सर्वप्रथम बुके देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
वहीं मुलाकात के दौरान प्रतिनिमंडल की ओर से झारखंड राज्य के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को वर्दी भत्ता, राशन भत्ता, वाहन भत्ता केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्य बिहार के तर्ज पर पुनरीक्षित दर पर लागू करने का अनुरोध किया गया। जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जल्द ही सभी भत्तों को पुनरीक्षित दर पर लागू कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिमंडल में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, महामंत्री मो. माहताब आलम, संगठन सचिव अंजनी कुमार, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्ण कुमार, महामंत्री रमेश उरांव शामिल रहे।