कैथा में गुमटीनुमा दुकान में नशीले पदार्थ की होती खरीद बिक्री उजागर
रामगढ़: एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने नशीली दवा (इंजेक्शन) की खरीद-बिक्री करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि अभियान के क्रम में कई अन्य भागने में सफल हुए। प्रकरण में एक पान गुमटी में नशीले पदार्थ की बिक्री का भांडाफोड़ हुआ है। जबकि गिरफ्तार आरोपी भवानी सिंह (30 वर्ष) पिता भुवनेश्वर सिंह, ग्राम-चनारो थाना-चरही जिला-हजारीबाग निवासी के पास से 26 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गये हैं।वहीं मामले में शामिल अन्य तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
मामले में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 29 अगस्त को एसपी रामगढ़ अजय कुमार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा शिव मंदिर के पास नशीले पदार्थ (इंजेक्शन) की खरीद-बिक्री की सूचना मिली। जिस पर एसपी के निर्देश पर एसडीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस क्रम मेन कैथा शिव मंदिर के निकट तालाब के पास स्थित गुमटीनुमा दुकान के पास छापामारी की गई। जिसमें एक व्यक्ति भवानी सिंह को पकड़ा गया तथा अन्य व्यक्ति भाग निकले। भवानी सिंह के पास से 26 पीस नशीला (इंजेक्शन) बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उक्त नशीला इंजेक्शन को भागे हुए अन्य व्यक्ति के द्वारा गुमटी मालिक को दिया जाता है। जिसे गुमटी मालिक और भवानी सिंह के द्वारा बिक्री की जाती है। इस दौरान पुलिस ने गुमटीनुमा दुकान से दो मोबाईल फोन एवं चार्जर बरामद किया।
वहीं पुलिस ने बरामद नशीले इंजेक्शन की जांच औषधि निरीक्षक, रामगढ़ से करायी। जांच में दवा Sehedule H1 श्रेणी का पाई गई। जिसे बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं दिया जा सकता है और बिना औषधि अनुज्ञप्ति के बिक्री भी नहीं की जा सकती है।
पुलिस ने अभियुक्त सहित कांड में शामिल तीन अन्य नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध रामगढ़ थाना काण्ड संख्या- 263/2024, दिनांक 30.08.2024, धारा-22(b) Narcotics Drugs & Psychotropic Substances Act 1985, 27(b)(ii) of The Drug & Cosmetics Act 1940 and 18(c) of The Drugs and cosmetic Rules 1945 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापामारी दल में एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद,.पुअनि रामगढ़ थाना आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि बीरबल हेम्ब्रम, सदलबल शामिल थे।