रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में बीते 02 सितंबर को हुए गोलीकांड में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी पिस्टल और 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा, ब्लॉक मोड़ पतरातू का रहनेवाला है।
इस संबंध में भदानीनगर ओपी में गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी की अध्यक्षता में प्रेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि बीते 02 सितंबर की शाम रंगदारी की मंशा से भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसपर कांड संख्या 223/2025, दिनांक 04. 09. 2025 धारा-109 (1)/3(5) बीएनएस० एवं 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस मामले के अनुसंधान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जुटी हुई थी।
इधर, बीते कल पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली कि कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ लंगड़ा अपने पड़ोस में एक शादी समारोह में शामिल होने आया है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातु गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ब्लॉक मोड़ के आसपास घेराबंदी कर छापेमारी की। इस क्रम में अजय कुमार यादव पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया और पतरातू थाना लाया गया । अभियुक्त से पूछ-ताछ करने पर उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त देशी पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। बताया जाता है कि अजय कुमार यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर पूर्व से पतरातू थाना में दो और बासल थाना में मामला दर्ज हैं।
छापामारी टीम में पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा और भदानीनगर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज मुर्मू सदलबल शामिल थे।
