रामगढ़: पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र के पालू पंचायत डाड़ीडीह सरना स्कूल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 9 एमएम देशी पिस्टल, 9 एमएम की तीन जिंदा गोली, .315 बोर का देशी कट्टा और .315 का एक जिंदा गोली जब्त किया है। पकड़ा गया आरोपी जुनैद अंसारी (29 वर्ष) पिता जहरूद्दीन अंसारी, पतरातू थाना क्षेत्र के पालू, मधनिया पतरा टोला का रहनेवाला है।

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पतरातू के डाड़ीडीह सरना स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ घूमता देखा गया है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। सरना स्कूल के निकट युवक को पकड़ा गया। तलाशी में युवक के पास से हथियार बरामद हुए। युवक को गिरफ्तार कर पतरातू थाना में कांड संख्या 91/24, दिनांक 10.04.2024 धारा 25 (1-B) A/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। पिठौरिया और पिपरवार थाना में उस पर पूर्व से दो मामले दर्ज हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन अभी चल रही है। युवक के साथ शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल युवक के किसी आपराधिक संगठन से संबंध की बात सामने नहीं आई है।
छापेमारी दल में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार यादव, हवलदार संजय कुमार ठाकुर, आरक्षी अरुण कुमार, चौकीदार रामपाल महतो और चौकीदार पंकज पांडेय शामिल थे।
