धनबाद: बरोरा थाना अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि बीती रात गुप्त बरोरा थाना को सूचना मिली कि अवैध हथियार के साथ एक युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में फुलारीटांड़ के पास घूम रहा है।
मामले का सत्यापन करते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन कर छापामारी की गई। इस क्रम में फुलारीटांड डेको कम्पनी के पास किशुन महतो उर्फ कारु महतो (30 वर्ष) पिता स्व. रौशन महतो निवासी न्यू डुमरा थाना बरोरा जिला धनबाद को पकड़ा गया। बाइक सवार अभियुक्त ने अपनी कमर लोडेड देशी कट्टा रखा था। तलाशी में उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। मामले को लेकर बरोरा थाना में कांड संख्या 31/2024 दिनांक 28.06.2024 धारा 25 (1-B) (a)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।