रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को राजा बंग्ला के पास ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा राजा बंग्ला के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रितेश कुमार उर्फ बॉबी, पिता- रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना, पता आदर्श नगर, बस स्टैण्ड, थाना जिला- रामगढ़ निवासी को करीब 06 ग्राम ब्राउन शुगर, एक वजन करने वाला मशीन, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं एक नीला रंग का अपाची मोटरसाईकिल जिसका रजि नं0-JH24-J5230 सहित विधिवत जप्त कर रितेश कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर रामगढ़ थाने में  Sec. 21(6//22 N.D.P.S. Act 1985 के प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, 
 पुअनि बीरबल हेम्ब्रम, पुअनि सुमन्त कुमार राय, पुअनि ओमकार पाल, पुअनि राजेश मुण्डा, सअनि सुजीत कुमार सिंह, सैप हवलदार विवेक तिवारी, सैप आरक्षी 1391 सोमा उराँव, गृहरक्षक महेश मुण्डा शामिल थे। 

By Admin

error: Content is protected !!