रामगढ़: थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू में गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग पर कोर्ट मोड़ के पास हुआ। जहां सफेद रंग की महिंद्रा XUV 300 कार ( BR01EV-1294) सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में जा घुसा। कार में कुल चाल लोग सवार थे। जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक कार में बुरी तरह से फंसा गया। जबकि तीन घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा के जरिए कार को बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पटना निवासी सुजीत मेहता के रूप में हुई है। बताया जाता कि कार पर सवार सभी लोग पटना से रजरप्पा मंदिर जा रहे थे।
