रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर पतरातू में बुधवार को स्व. ओ. पी. जिंदल के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत जिंदल आशा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ प्लांट प्रमुख आशीष जैन, एचआर प्रमुख अजय झा एवं प्लांट के सभी विभाग प्रमुख ने मिलकर केक काटा और बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया। इसके साथ ही बिरहोर कॉलोनी डाड़ीडीह में भंडारा का आयोजन और बिरहोर समुदाय के बीच में वस्त्र का वितरण किया गया। वहीं ओपी जिंदल स्कूल परिसर में श्री ओपी जिंदल जी के जयंती का अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और बच्चों को उनके आदर्शों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
अवसर पर प्लांट प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि बाऊजी एक महान दूरदृष्टा थे। मातृभूमि के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर उन्होंने भारत को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से ओपी जिंदल ग्रुप जैसा विशाल औद्योगिक समूह की स्थापना की जो आज राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।