रांची: ओरमांझी के न्यू स्वर्ण रेखा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विधालय की छात्रा प्रिया कुमारी 475 अंक प्राप्त 95℅ लाकर विधालय टॉपर बनीं है। जबकि द्वितीय स्थान पर रही बेबी कुमारी ने 468 अंक ( 93.6℅) औरतृतीय स्थान पर रही शिवानी कुमारी 464 अंक (92.8 ℅) प्राप्त किया है।
विधालय के कुल 62 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 50 बच्चों ने प्रथम श्रेणी और 12 बच्चे द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। वही 90℅ से ऊपर लाने वाले छात्राओं की संख्या 10 हैं।
बच्चों की सफलता पर विधालय के प्रधानाचार्य कामेश्वर महतो और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने परीक्षार्थियों को बधाई दिया है। बधाई देने में अनिता देवी, प्रशांत कुमार महतो, बलेश कुमार महतो, प्रीति कुमारी, टोनी कुमारी, सरीता देवी, पुनम देवी, अगम लाल, जनेश्वर, राजकिशोर भोगता, कुलदीप मुंडा, अनिता, सरीता,प्रवीण, धनन्जय,रानी, राखी,शांति, सरूणा, एवं रमेश कुमार महतो ने बधाई दिया।