आनेवाले वर्षों में 50 करोड़ कारोबार करनेवाली कंपनी बनाएंगे : डीसी
पाकुड़ : चास हाट फार्म प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े कृषि उद्यमियों/ शेयर धारकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में आयोजित हुई। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त वरुण रंजन, वरिष्ठ वैज्ञानिक आईसीएआर, रांची, डॉ ए.के झा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड के.भी.के, महेशपुर डॉ. श्रीकांत सिंह, रीजनल हेड,अपेडा, कोलकता संदीप साहा, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा द्वारा कृषक उत्पादन पर एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें किसान उत्पादक संगठन की उत्पत्ति से लेकर अब तक का विवरण प्रस्तुत किया गया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि विगत एक वर्षों में चास हाट फार्म प्रोड्यूसर कंपनी बनाया गया, और इसमें 500 दीदियों को शेयर होल्डर बनाया गया है। चास हाट प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा पापड़ भी बनाया जाएगा। चास हाट फार्म प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े हुए कृषि उद्यमियों/ शेयर धारकों को आने वाले वर्षों में 50 करोड़ टर्न ओवर का उपायुक्त ने लक्ष्य दिया। उपायुक्त ने कहा कि 2025 तक चास हाट को देश की सबसे बड़ी फार्म प्रोड्यूसर कंपनी बनना है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 20 मीट्रिक टन कच्चू की मांग एपीडा संस्था, कोलकाता से की गई है। 10 दिनों के अंदर 20 मीट्रिक टन कच्चू आप सभी कृषि उद्यमी उपलब्ध करेंगे। कार्यशाला के दूसरे भाग में सभी किसानों द्वारा अपने अपने क्लस्टर का कार्य योजना भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी पैनिलसिट द्वारा सुझाव भी दिया गया। सभी शेयर धारकों को इस मौके पर शेयर सर्टिफिकेट भी वितरण किये गए।