रांंची: वाईबीएन विश्वविद्यालय में आगामी नए सत्र प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. यादव ने स्वागत भाषण से किया। अवसर पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी संकायों के डीन द्वारा अपने अपने विभाग का परिचय एवम उपलब्धियां विद्यार्थियों के सामने रखी गई।
विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर राम जी यादव ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर बात करते हुए अनुशासन, नियमितता और व्यक्तिव विकास पर जोर दिया। वहीं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विश्व विद्यालय सलाहकार डॉ. सुधीर यादव ने विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित और सदैव अनुशासित रहने को कहा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच संचालन डीन एकेडमिक डॉ. अर्पणा शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आफरीन आलम ने दिया।