रामगढ़: बांग्लादेश में हिंदू नागरिक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ में आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसका अध्यक्षता विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा ने की। रैली में मुख्य रूप से विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष अतुलेश सिंह, रामा शर्मा,  कृति गौरव, अनामिका श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल रहे।
आक्रोश मार्च रामगढ़ छावनी परिषद् मैदान से निकल कर रामगढ़ के हृदय स्थली सुभाष चौक तक निकाला गया। इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।  साथ ही बांग्लादेश का झंडा और सरकार का पुतला फूंका गया। कहा गया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज पर भी सीधा आघात है। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा ने कहा कि निर्दोष हिन्दू व्यक्ति की हत्या के खिलाफ आवाज उठाना केवल एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। मानवता के मूल्यों की रक्षा, शांति की स्थापना और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाना हर संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य है। 

वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष अतुलेश सिंह कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं संबंधित प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध करने वाले कट्टरपंथियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

आक्रोश व्यक्त करने वालों में अशोक विश्वकर्मा, बीजू गोयनका,  गौतम महतो, संतोष सिंह, गणेश गुप्ता, विनय शर्मा, बिनोद जसवाल, सुजीत सोनकर, प्रभात अग्रवाल, नीरज सिंह, बीरू भाई, दिलीप माली, कुन्दन, दुर्गा विश्वकर्मा, सुजल, प्रिंसु सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मदन शर्मा, प्रियंका कुमारी, दिव्या कुमारी, अनिता कुमारी बबीता, कुला ,रीना, पिंकी, मीना देवी, मधु, पूर्णिमा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

भुरकुंडा में बांग्लादेश की सरकार का फूंका पुतला

भुरकुंडा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में मंगलवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मो. यूनुस का पुतला दहन किया। इस दौरान  कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की जा रही हिंसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में बजरंग दल जिला सहसंयोजक किशोर कुमार, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, प्रखंड संयोजक सूरज कुमार, योगेश दांगी, राजू मल्होत्रा, सूरज कुमार, सतीश ठाकुर, राजन राजपूत, शुभम गिरी, अभिषेक कुमार, मोनू नायक, विशाल बेदिया,पुनीत कुमार, रवि, अरुण कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!