विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण 

रामगढ़: पतरातू प्रखंड के सयाल स्थित केकेसी प्लस 2 उच्च विद्यालय सयाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेव बर्ड- सेव लाइफ (Save Bird Save Life) थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सन्नी मेहता, साधना कुमारी, वर्षा कुमारी और निबंध प्रतियोगिता में आयुष कुमार, अंकित कुमार एवं फूल कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। <span;>वहीं विद्यालय परिसर में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा कई पौधे भी लगाए गए।

अवसर पर विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा और रंजीत राम ने कहा कि‌ विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1973 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जैसे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए गोष्ठी। हर साल एक अलग विषय चुना जाता है, जो पर्यावरण के सामने आने वाली किसी खास चुनौती पर फोकस करता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा एकमात्र आवास है और इसका संरक्षण करना हमारा सामूहिक दायित्व है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रतिभागियों में जागरूकता के लिए छोटा मटका दिया गया। जिसमें प्रतिभागी पानी भरकर अपने-अपने घरों के छतों पर रखें। जिससे की इस भीषण गर्मी में पंछियों को पीने के पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही प्रतिभागी अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें कि वह भी अपने घरों के छतों पर पंछियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था करें।

मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय लिपिक कुमार प्रत्यूष, सुजीत कुमार, वर्षा कुमारी, साधना कुमारी, सन्नी मेहता, आयुष कुमार, अंकित कुमार, फुल कुमारी, रानी कुमारी, रंजन कुमार, सुरुचि कुमारी, विशाल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!