रामगढ़: शहर के गोला रोड स्थित “रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट” में रविवार को बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठान के प्रबंधक आदित्य कुमार एवं रिलायंस स्टाफ मेम्बर्स ने बच्चों को ड्राइंग सीट और कागज देते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौराननौनिहालों ने एक से बढ़कर एक तस्वीरें बनाई। अपनी कल्पना को रूप देते हुए कागज पर आकृतियां उकेर उनमें रंग भरा। प्रतियोगिता में कृष्णा कुमार को प्रथम, अंश अग्रवाल को द्वितीय और वैष्णवी मानसाता को तृतीय स्थान मिला।
प्रतिष्ठान के प्रबंधक आदित्य कुमार ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले अन्य सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बेहतरीन तस्वीरें बनाई। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन करना बेहद कठिन रहा। उन्होंने कहा कि सभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का ध्येय रखना चाहिए।
इअवसर पर मुख्य रूप से स्टाफ सदस्य कल्याणी, पंकज, विकास, उमेश, मुकेश, दिलीप, विनय, सुजीत, तालकेश्वर एवं बबलू सहित प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित थे।