पीवीटीजी पोषण वाटिका का किया शुभारंभ
पाकुड़: उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा हिरणपुर प्रखंड एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड का गुरुवार को भ्रमण किया गया। सबसे पहले उपायुक्त ने हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत के उन्नति आजीविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपायुक्त ने एमडीआई, नर्सरी, लेमन ग्रास, मेडिसिन प्लांट, हार्डिग सेंटर, दीदी बाड़ी मॉडल का जायजा लिया। साथ ही आजीविका पशु सखी एवं कृषि सखी दीदियों के साथ उपायुक्त ने सीधा संवाद किया।
वहीं उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटाड पंचायत के केराबनी गाँव मे पीवीटीजी पोषण वाटिका का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत महिलाएं सब्जी का खेती करती है तथा इसका सेवन करके कुपोषण मुक्त रहती है। इसमें सात प्रकार के सब्जी लगाई जाती है।इस वर्ष पूरे जिले में 11,158 पीवीटीजी परिवारों के साथ पोषण वाटिका करने का लक्ष्य निर्धारित है। साथ ही साथ बायोयफोर्टीफाइड बाजरा का बीज मिलेट मिशन के तहत लगाने हेतु उपायुक्त ने किसानों को प्रेरित कर स्वयं से लाभुकों के खेत मे बुआई की। इस दौरान 35 किसानों के बीच 5 किलो बरबट्टी का बीज़ उपायुक्त ने वितरण किया।
इसके उपरांत उपायुक्त के द्वारा जोबोडीह गांव में चास हाट परियोजना के तहत नर्सरी दीदी प्रमिला मुर्मू का 50 हज़ार की संख्या में लगे पौधों नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। चास हाट परियोजना से जुड़े महिला किसानों के साथ उपायुक्त ने सीधा संवाद किया। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों से स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सेवाओं का फीडबैक भी लिया गया।
मौके पर सहायक दंडाधिकार -सह-सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया,डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीएम हितेंद्र चौबे, उज्जवल रविदास,बीसीसी अबु इमरान हाशमी,वाईपी सुभम मुखर्जी,श्वेता कुमारी सहित प्रखण्ड के कर्मी एवं अन्य जेएसएलपीएस के कर्मी, कैडर समेत अन्य उपस्थित थे।
