आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें सीडीपीओ: वरूण रंजन
पाकुड़: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका का चयन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, समय/आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयवार योजना के तहत आहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। 18 वर्ष से 20 वर्ष के मतदाता सूची में दर्ज किशोर/किशोरियों का एक सप्ताह के अंदर सर्वे करवाकर योग्य लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका का 51 पोस्ट खाली है,आमसभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के समीक्षा क्रम में कहा कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि का चयन करें। समीक्षा के दौरान सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा खुशहाल बचपन के अन्तर्गत चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्री स्कूल शिक्षा का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
मौके पर निदेशक डीआरडीए संजय कुमार दास, जिला योजना पदाधिकारी विजन उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, पाकुड़ सीडीपीओ चित्रा यादव, एसएमपीओ पवन कुमार महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।