जिले में अम्बेडकर आवास योजना का कार्य 95.88 प्रतिशत हुआ पूरा

पाकुड़: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजना आवास योजना में पाकुड़ जिला 2016-23 में पूरे राज्य में अव्वल है। पाकुड़ जिला को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजन के तहत 2503 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमें 2503 आवासों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। योजना के तहत  2400 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है. वहीं 103 आवास वर्त्तमान में लंबित है। पाकुड़ जिला ने 95.88 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया है।

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर योजना के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने बताया कि समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को आवास मुहैया कराने के प्रति जिला प्रशासन तत्पर है। जिले में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 95.88 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जिला पूरे राज्य में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना में पहला स्थान प्राप्त किया है। 103 आवास लंबित है, जिसे जल्द पूर्ण कराकर लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

वहीं उपायुक्त वरूण रंजन ने कहा है कि उपलब्धि हासिल करना जितना कठिन है। उससे भी कठिन इसे बरकरार रखना है। सभी के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है। आगे भी जिले के पदाधिकारी के सहयोगी कदम पर अभियान उत्साह के साथ जारी रहेगा। 

By Admin

error: Content is protected !!