पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये 50 से अधिक फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये। इस दौरान कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। वहीं कई मामलों का त्वरित निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, मुफ्त विद्युत कनेक्शन, आपूर्ति संबंधित मामले, आवास व पेंशन समेत अन्य मामले आये।
जनता दरबार में सदर प्रखंड के ग्राम करमा से आये कई ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि मलय डैम निर्माण के समय उनलोगों को विस्थापित कर डूबलगंज में बसाया गया था। ग्रामीणों ने उपायुक्त से सिंचाई नाली निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सिंचाई हेतु पानी की समस्या ना रहे। इसके अलावे जनता दरबार में विभिन्न पेंशन संबंधित मामले आये जिसे सामाजिक सुरक्षा भेजकर ऑन स्पॉट कार्रवाई हेतु सहायक निदेशक को निर्देशित किया गया।
वहीं जनता दरबार में हरिहरगंज से आये शिवपूजन कुमार मेहता ने उपायुक्त को बताया कि उनकी पत्नी गीता देवी गंगा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है जिनकी देखरेख व प्रबंधन में जगदीशपुर के जन वितरण दुकान का संचालन किया जाता है। शिवपूजन कुमार मेहता ने बताया कि कतिपय कारण से दुकान को षड्यंत्र के तहत निलंबित कर दिया गया था इसके पश्चात सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उनसे संपर्क कर 70 हज़ार रुपए की मांग की वहीं पैसा नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी। उक्त फरियादी ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच करने एवं उचित करवाई करने हेतु अनुरोध किया इसपर उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच डीडीसी से करवाने की बात कही।