पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारी-बारी से एमएमसीएच के सभी विभागों में पंहुचकर निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में डीपीएम,सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई रखने, ऑक्सीजन की व्यवस्था,पुराने और छोटे चहारदीवारी और पुराने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने एमएमसीएच के नए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए निर्माणधीन भवन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु सबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नए निर्माणधीन भवन के निचले तले में ओपीडी बनाने, प्रथम फ्लोर में ओटी और लेबररूम बनाने, दूसरा फ्लोर में मैटरनिटी वार्ड बनाने और तीसरा फ्लोर में रिकवरी वार्ड और ऊपरी फ्लोर में 40 से 50 शीट का एसएमसीयू बनाने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
एमएमसीएच के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त शशिरंजन के अलावे डीडीसी रवि आनंद, अपर समाहर्ता परितोष प्रियदर्शी, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, डीपीएम,सीएस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।