पलामू: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी ने पूर्व में अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा किये गये कार्रवाई की समीक्षा की। 

डीसी ने सभी सीओ को जिले में अवैध खनन के स्थलों चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अवैध माइनिंग को लेकर इंडिविजुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। 

डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने डीएमओ व परिवहन विभाग को आपसी समन्वय से बिना नंबर व ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए विधिसंगत कार्रवाई करने की बात कही।

उपायुक्त ने क्रशरों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के भी निर्देश दिये.बैठक में डीसी,एसपी रीष्मा रमेशन,सदर व छत्तरपुर एसडीओ,सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!