पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे एमवीएस, एसवीएस एवं क्लस्टर योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।
उपायुक्त ने नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड से प्राप्त भूमि का एनओसी पर प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण करने, जिले में गोबरधन हेतु चयनित एजेंसी शिवम कंपनी से पांकी प्रखंड के पंचायत सुंडी में गोबरधन प्लांट लगाने और जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर वाहन का परिचालन करने एवं परिचालन पर होने वाले व्यय को एसबीएम ग्रामीण के आईईसी मद से भुगतान करने हेतु अनुमोदन की स्वकृति दी।
उपायुक्त ने जिले में ओडीएफ प्लस के तहत सभी गांव को मॉडल ग्राम बनाने हेतु 265 पंचायतो में बैटरी युक्त कचरा गाड़ी जीईएम पोर्टल से खरीदने हेतु अनुमोदन की स्वीकृति दी। वही उन्होंने जिला अंतर्गत सभी गांव में प्लास्टिक कचरा संग्रहण करने हेतु बांस का चेचरी का निर्माण कराने हेतु एसबीएम ग्रामीण के राशि का ग्राम स्तर पर खर्च होने वाले एसएलडब्ल्यूएम के 70% राशि से भुगतान करने, स्वच्छता ग्राही द्वारा पलामू जिले में ओडीएफ प्लस अंतर्गत किए गए जिओ टैग का राशि भुगतान करने पर चर्चा की।