पलामू: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे व उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बुधवार को सदर प्रखण्ड के सूआ पंचायत अंतर्गत लहसुनिया मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में तितली प्रोजेक्ट के तहत चल रहे अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पाठ्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त श्री दोड्डे ने केंद्र में बच्चों को डिजिटल लर्निंग के तहत क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है इसकी जानकारी ली।

इस दौरान सेविका ने बताया कि टैब में सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है एवं सभी बच्चों को किताब से पढ़ाने के पश्चात सभी बच्चों से एक-एक कर लॉगिन कर उनको प्रैक्टिकली भी पढ़ाया जाता है।  समय-समय पर बच्चों का मूल्यांकन भी किया जाता है।

उपायुक्त ने सेविका को हर हाल में अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पाठ्यक्रम के अनुरूप समानांतर रूप से टैब के जरिये पढ़ाने पर भी बल दिया। इसके बाद उपायुक्त ने बच्चों संग संवाद भी किया।

बताते चलें कि 17 मई को पलामू पहुंची जोबा मांझी ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई पाठ्यक्रम के अनुसार डिजिटल लर्निंग के माध्यम से अनौपचारिक शिक्षा का उद्घाटन किया था। जिले के कुल 2595 आंगनवाड़ी केंद्रों में ईसीसीई पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जिसमें 165 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में टैब के माध्यम से बच्चों को डिजिटल लर्निंग भी कराया जा रहा है।

उपायुक्त की सकारात्मक पहल से जिले में ईसीसीई पाठ्यक्रम के अनुरूप बच्चों को डिजिटल शिक्षा देकर सशक्त बनाया जा रहा है.मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी व स्थानीय सेविका व सहायिका उपस्थित रहीं। 

By Admin

error: Content is protected !!