पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को जिले के सभी बीडीओ के साथ मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं एवं कैच दी रेन की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के सभी बीडीओ को अपने अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने, बिरसा हरित ग्राम योजना के फेज 2 में लाभुकों का शत प्रतिशत चयन करने, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना में 646 खेल मैदान के स्थल का चयन कर इसे तैयार करने हेतु सभी बीडीओ को निर्देशित किया। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 6460 कूप योजनाओं को स्वीकृत करते हुए इसे चालू करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

पीडी जनरेसन में जिन ब्लॉकों का प्रदर्शन निराशाजनक है उन्हें सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि एरिया ऑफिसर एप को जिन ब्लॉकों ने अपडेट नही किया है वे जल्द से जल्द उसको अपडेट कर ले। साथ ही सभी ब्लॉक प्रत्येक माह के शुरुआत में स्थल भ्रमण कर उसका फोटो एरिया ऑफिसर एप पर अपलोड करें। नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से मस्टर रोल फिड होता है, सभी प्रखंड उसी के तहत सभी सामुदायिक योजना का मास्टर रोल भरवाएंगे। डीसी ने पलामू जिले में आधार का सत्यापन शत प्रतिशत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों का आधार सत्यापन कार्य निराशजनक है वे सब उसको सुधार करते हुए उसे पूर्ण करे। आवास योजना में अधिक से अधिक मस्टर रोल निकाल कर के आवास योजना को पूर्ण कराने हेतु मनरेगा योजना से जो 95 मानव दिवस मिलते है उसका उपयोग करते हुए उसे पूर्ण करते हुए मनरेगा सैट में बंद करने को कहा। उपायुक्त ने प्रखंडों में निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को तेजी के साथ निर्माण करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया।

मौके पर उपायुक्त ने जिले में संचालित जल शक्ति अभियान के प्रेजेंटेशन के द्वारा उसकी स्थितियों से अवगत हुए तथा उसे और बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!