Palamu Deputy Commissioner listened to the problems by holding Janata DarbarPalamu Deputy Commissioner listened to the problems by holding Janata Darbar

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।

जिसमे जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में नावाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम इटको निवासी जयप्रकाश प्रजापति ने उपायुक्त से शिकायत किया कि नावा बाजार के अंचल पदाधिकारी द्वारा वंशावली प्रमाण पत्र निर्गत नही किया जा रहा है। इसी तरह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरजा निवासी श्रवण कुमार साहू ने उपायुक्त से अपनी कृषि भूमि क्षेत्र में गहरी डीप बोरिंग करवाने का अनुरोध किया।वहीं जनता दरबार में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मंतोष कुमार सहित कई क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास एवं भीमराव अंबेडकर आवास दिलाने का अनुरोध किया।  हरिहरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सलैया के ग्रामीणों ने उपायुक्त से राजकीय मध्य विद्यालय सलैया हरिहरगंज में हो रही अनियमितता की शिकायत की। जनता दरबार में खनवां पंचायत के बिजय कुमार महतो और मोहम्मदगंज के शिला कुमारी ने उपायुक्त से केसीसी लोन माफ करने का अनुरोध किया। वहीं ग्राम मंझौली के पूनम कुमारी ने उपायुक्त से आंगनबाड़ी सेविका पद के चयन में भारी गड़बड़ी होने की शिकायत की।

आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!