आपसी समन्वय से अभियान को बनाएं सफल : शशि रंजन
पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को दीप प्रज्ज्वलन कर जिले में “स्वछता ही सेवा,कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जायेगा। अभियान के दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, स्वच्छता कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर, दीवाल लेखन एवं चित्रण, स्वच्छता चौपाल आदि गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
इसके साथ ही समुदाय को अपने गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने के लिए जन भागीदारी, अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों को अपनाने एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रति विशेष रूप से उत्प्रेरित किया जाएगा।
बताया गया कि इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की थीम कचरा मुक्त भारत है। इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, विभिन्न कार्यालय में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कूड़ा-कचरा हटाने, प्लास्टिक अपशिष्ट को साफ करने, नालियों की साफ-सफाई करने, नदी पोखर, पईन एवं अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ बनाने हेतु सफाई अभियान का संचालन किया जाएगा। वहीं ज्यादा भीड़भाड़ और आवागमन वाले स्थलों यथा-बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों, हाट-बाजारों में भी साफ-सफाई अभियान का संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त रंजन ने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही। इसके पूर्व उन्होंने इस अभियान अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ भी रवाना किया। मौके पर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र दुबे, कई बीडीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।