हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग की ट्रैप टीम ने चतरा जिले के पुंडरा पंचायत सचिव को 5000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। घूस की रकम अबुआ आवास योजना में कमिशन के एवज में मांगी जा रही थी। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चतरा जिले के इचाक गांव निवासी सोनिया देवी ने पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आवेदन दिया था कि वे अबुआ आवास योजना की लाभुक हैं। बीते 14 नवंबर को उनके बैंक खाते में योजना के तहत 30,000 की पहली किश्त आई है। इधर 19 नवंबर को पंचायत सचिव खुशबू लता ने फोन करके कहा आवास निर्माण के लिए जो राशि बैंक खाते में आई है, उसमें से 5000 रूपये मुझे दो और आगे भी कमीशन देना होगा। एक आवास में कुल 30,000 का कमिशन बनता है। कमीशन नहीं देने पर खाते में आई रकम वापस करा दिया जाएगा।
मामले का सत्यापन करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को योजना बद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव खुशबू लता को 5000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।