डाड़ी (हजारीबाग): एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को गाड़ी प्रखंड कार्यालय में कनकी और हुआग के पंचायत सेवक प्रभु नारायण सिंह को 2500 रुपये घूस लेते पकड़ा है। घूस की रकम पीएम आवास के एवज में मांगी जा रही थी। तकरीबन डेढ़ घंटे चली कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम पंचायत सेवक को हजारीबाग ले गई। मिली जानकारी के अनुसार हुआग पंचायत निवासी मो. अलीजान पीएम आवास के लिए प्रयास कर रहे थे। इसके लिए पंचायत सेवक प्रभु नारायण सिंह के द्वारा घूस मांगा जा रहा था। जिसकी शिकायत मो. अलीजान ने एसीबी हजारीबाग से की।
एसीबी ने मामले का सत्यापन करते हुए योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया। इस क्रम में पंचायत सेवक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी की कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। पंचायत सेवक की गिरफ्तारी की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
