कोडरमा: पटेल भवन में सोमवार को पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई। अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बृजनंदन प्रसाद और संचालन सचिव गंगा प्रसाद ने किया।
सरदार पटेल भारतीय एकता के सूत्रधार: ब्रजनंदन
इस दौरान पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. ब्रजनंदन प्रसाद ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। देश के स्वाधीनता आंदोलन और आजादी मिलने के बाद देश को एकजुट करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
मौके पर सेवा संघ के संरक्षक अधिवक्ता तरुण लाल धर्मचंद मोनका, उपाध्यक्ष नवल कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, प्रचार सचिव अनिल कुमार, संगठन सचिव यदुनंदन प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, विनोद प्रसाद, प्रसिद्ध सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सरजू प्रसाद, पारस प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, अनीश कुमार, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।