रामगढ़: पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बासल थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जांच के क्रम मे मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प लाइन कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर मे साफ सफाई और आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा किया।

निरीक्षण के क्रम में इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों से संबंधित अभिलेखों की जांच करते हुए थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद से जानकारियां लीं। लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुऐ पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का भी निर्देश दिया।

इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि थाना पहुंचनेवाले फरियादी से कुशल व्यवहार करें। साथ ही किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कांड के अनुसंधानकर्ताओं घटनास्थल पर जरूर जाएं और गंभीरतापूर्वक जांच करें, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और दोषी की सजा सुनिश्चित कराई जा सके। मौके पर बासल थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद सिंह कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!