रामगढ़: पतरातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर दो युवकों को 25.709 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक रांची से गांजा लेकर पतरातु आने वाले हैं। जो पतरातु रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाने वाले है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

टीम के द्वारा पतरातु रेलवे स्टेशन आने वाले सभी मार्गों पर निगरानी रखते हुए चेकिंग किया जाने लगा। इसी क्रम में गरैवाटांड से पतरातु रेलवे स्टेशन जाने वाले पीसीसी सड़क पुतरिया नदी पुल के पास दो व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देख भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पुलिस ने तलाशी के क्रम में शत्रुधन कुमार के पास से अलग-अलग प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ 06 पैकेट में कुल 11.801 किलोग्राम और लालु कुमार के पास से अलग-अलग प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ 14 पैकेट में कुल 13.908 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। नाम-पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम शत्रुधन कुमार ( 25 वर्ष) पिता राजन राय, ग्राम सिकंदरा, थाना-बाढ़, जिला-पटना (बिहार) वर्तमान पता-रोड़ नंबर 02 खटाल पीटीपीएस पतरातु, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ और  लालु कुमार (19 वर्ष) पिता-राजेश्वर यादव, निवासी-लक्ष्मीपुर महाराजगंज, थाना-पंडरा, जिला-पटना (बिहार) बताया। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि भुनेश्वर से ट्रेन या बस के माध्यम से रांची होते हुए पतरातू स्टेशन लाते है और यहां से ट्रेन से दिल्ली ले जाकर शकरपुर, चार खम्भा, दिल्ली के एक दुकान में पहुंचाते है। 

पुलिस ने युवकों के पास से बरामद गांजा, मोबाईल और बैंग को जप्त किया और दोनों को अवैध गांजा का खरीद-बिक्री और परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पतरातु थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By Admin

error: Content is protected !!