रामगढ़: पतरातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तालटांड़ से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर बिरसा मार्केट के एक मोबाईल दुकान से चोरी हुए मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है। 

इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली तालाटांड़ अन्तर्गत पिकनिक स्पॉट पर कुछ संदिग्ध व्यक्त्ति घूम रहे है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अभियान चलाकर दो युवकों को पकड़ा गया। उन्होंने अपना नाम राज भुईया उर्फ राज कुमार (23 वर्ष) पिता विनोद भुईया और सुमित कुमार (21 वर्ष) पिता संजय गंझू बताया। दोनों तालाटांड़ के रहनेवाले हैं। पूछताछ के क्रम में युवकों ने बीते 31 दिसंबर को बिरसा मार्केट के एमजेड  मोबाईल दुकान में चोरी की बात कही। उन्होंने बताया कि चोरी का सामान कटुआ कोचा के जंगल में छिपाकर रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किये गये 16 मोबाईल फोन, 14 हेड फोन, 01 स्मार्ट वाच, 02 चार्जर एवं 03 ब्लूटुथ स्पीकर बरामद किया गया।

इस संबंध मे पतरातु थाना कांड संख्या 01/26 दिनांक 01.01.26 धारा 303 (2)/334(1) बीएनएस 2023 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!