पतरातू क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अब तक का सबसे बड़ा अभियान

• तीन कारोबारी गिरफ्तार, दो फरार

• पतरातू अंतर्गत सभी थाना और ओपी क्षेत्र में हुई छापेमारी 

रामगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ रामगढ़ एसपी डॉ. बिमल कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस की मुहीम रंग लाती भी दिख रही है। अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। इधर, रामगढ़ एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पतरातू क्षेत्र के सभी थाना और ओपी क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और जावा महुआ शराब जब्त किया है। जबकि अलग-अलग जगहों से कारोबार में शामिल कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र राम की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। पुलिस की ओर से  बताया गया कि कि रामगढ़ एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 05 मई को एसडीपीओ बिरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर पतरातू अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना और ओपी क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। शाम से शुरू हुई छापेमारी देर रात तक जारी रही।

अभियान के क्रम में पतरातू थाना क्षेत्र के कोतो गांव निवासी विक्रांत कुमार पिता स्वर्गीय किशोर चौरसिया के घर से बिक्री हेतु रखे गये 228 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। बासल थाना निवासी रमेश साव के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 47 बोतल जब्त किया गया। भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा पिता स्व. रामटहल महतो के घर से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया। वहीं भुरकुंडा में नकुल साव के घर से  105 लीटर देशी महुआ शराब और 180 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। वहीं बरकाकाना में देवानंद बेदिया पिता रामेश्वर बेदिया के दुकान और मकान से बिक्री के लिए रखे गए 143 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है।

अभियान में कुल 418 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 125 लीटर अवैध देशी महुआ शराब और 280 किलो जावा महुआ बरामद किया गया जब्त जावा महुआ को नष्ट किया गया है। वहीं विक्रांत कुमार, देवानंद बेदिया और नकुल साव को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दो अभियुक्त जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा और नरेश साव फरार बताएं जाते हैं। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पतरातू पुलिस ने एक फरार वारंटी को भी गिरफ्तार किया है।

छापामारी दल में ये रहे शामिल  

अभियान में पतरातू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, ओपी प्रभारी भुरकुंडा अभिषेक कुमार, ओपी प्रभारी भदानीनगर संजय कुमार रजक, ओपी प्रभारी बरकाकाना अख्तर अली सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!