एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी दी
रामगढ़: पतरातू प्रखंड स्वर्णकार संघ की बैठक शनिवार को भुरकुंडा पंचायत भवन परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता नरेश सोनी और संचालन मनोज कुमार स्वर्णकार ने किया। बैठक में आभूषण व्यवसायियों ने भुरकुंडा बाजार के विजय ज्वेलर्स में हथियार के बल पर हुए लूटकांड और सौंदा ‘डी’ में दो ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी की घटना पर चर्चा करते हुए नाराजगी जताई गई।
वहीं संघ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर पुलिस दोनों मामलों का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो सात दिनों के बाद पतरातू प्रखंड स्वर्णकार संघ के दुकानदार विरोध मार्च निकालेंगे और भुरकुंडा ओपी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर किशोरी वर्मा, उदय वर्मा,गोविंद सोनी, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, सुरेंद्र कुमार सोनी, बिनोद सोनी, सुनील कुमार सोनी, सूरज कुमार, सुनील कुमार सोनी, मनोज कुमार सोनी, मिथिलेश वर्मा, राजू प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, सतीश सोनी, सुरेश प्रसाद, विजय कुमार वर्मा, देवेंद्र प्रसाद, प्रदीप सोनी, संजय सोनी अभिषेक सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
