रामगढ़: बरकाकाना ओपी में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी और संचालन बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने किया। बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही पूजा के मद्देनजर आम लोगों की सुविधाओं और समस्याओं पर सुझाव भी रखे गए। जिसपर रायशुमारी करते हुए पुलिस की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने की अपील करते हुए कहा कि पूजा समितियां जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पूरी तरह से अनुपालन करें। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए सभी भागीदारी निभाएं। पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को अविलंब सूचना दें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस रहेगी। किसी प्रकार के हुड़दंग और असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तीजनक पोस्ट डालने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
बैठक में गोविंद बेदिया, हरि रत्नम साहू, रंजीत राम, पंचदेव करमाली, संजय लाला, पवन कुमार यादव, चंदन गोप, प्रदीप बेदिया, अशोक पासवान सहित अन्य मौजूद थे।