रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को भदानीनगर ओपी में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी अख्तर अली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में ओपी प्रभारी अख्तर अली ने पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और समस्याओं के मद्देनजर समिति के सदस्यों से जानकारी ली। वहीं उन्होंने पूजा समिति को पंडालों में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग निकासी द्वार रखने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, रोशनी और पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने, वॉलेंटियर की मौजूदगी सुनिश्चित करने, पंडालों में सहायता केंद्र की व्यवस्था करने सहित कई दिशा- निर्देश दिए।
इस दौरान ओपी प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि दुर्गा पूजा दौरान किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को अविलंब दें। पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्पर है। कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सुनिश्चित कार्रवाई करने की भी बात कही।
मौके पर मनोज मुर्मू, फ्रांसिस सोय, रामफल बेदिया, आनंद दुबे, उत्तम सिंह, देवानंद महतो, रणधीर सिंह, आजाद अंसारी, मोहम्मद जिलानी, इमामुल अंसारी, छोटेलाल महतो, बिट्टू महतो, विजय कुमार कुशवाहा, शिवशंकर बेदिया, रामदास बेदिया, सागर दांगी, कार्तिक मुंडा, बारीक अंसारी सहित कई मौजूद थे ।