रामगढ़: सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को भुरकुंडा ओपी में प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति सह निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसमें शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा के आयोजन पर चर्चा की गई। इस दौरान ओपी प्रभारी ने क्षेत्र के पूजा स्थलों और प्रतिमा विसर्जन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण और पूजा के मद्देनजर समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए।
बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने की अपील करते हुए ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि और असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को अविलंब दें। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से बेझिझक संपर्क करें। पुलिस हर संभव सहयोग और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूजा में हुड़दंग करने और डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुखिया अजय पासवान, व्यास पांडेय, प्रदीप मांझी, लव कुमार, आजाद भुईयां, डब्लू सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, फुलेंद्र सिंह, अनवर अंसारी, शुभम कुमार, आर्यन कुमार, बॉबी सिंह, सीताराम कुमार, राजू यादव, घनश्याम दास शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –बासल थाना में सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
