मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को चिरिया ओपी में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी जय प्रकाश दास ने की।

बैठक में पर्व के दौरान उप्रदव फैलाने और विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों पर निगरानी रखने पर सहमति बनी।शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर कडी कार्रवाई का निर्णय लिया गया। वहीं ओपी प्रभारी ने  अखाड़ा संचालकों से रामनवमी जूल्स शांतिपूर्वक निकालने की अपील की।

मौके पर एएसआई विश्वकर्मा, ग्रामीण पुलिस विकास दास, पंचायत समिति सदस्य सुनील दास, मुखिया अल्बिना कांडुलना, वार्ड सदस्य अमित नाग, अवधेशश सिंह, राजेश विश्वकर्मा, नवल किशोर सिंह, संतोष पांडेय  सहित अन्य उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!