रामगढ़: सरस्वती पूजा को लेकर पतरातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें पुलिस निरीक्षक पतरातू सत्येंद्र कुमार और थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। कहा गया कि पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस की गश्ती निरंतर जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या हुड़दंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस की ओर से पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निर्धारित सीमा में ही किया जाए। किसी प्रकार के भड़काऊ गाना नहीं बजाएं और प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट और समय पर करें। कहा गया कि किसी प्रकार की समस्या पर पुलिस से बेझिझक संपर्क करें। पुलिस हर संभव सहयोग और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, किशोर महतो, गिरजेश कुमार, पानो देवी, सुरेन्द्र प्रसाद ,अजय कुमार, आकाश कुमार मुंडा, अमन मुंडा, आशीष मुंडा, विजय कुमार, अभय कुमार, सोनू कुमार,सत्येंद्र मुंडा, संजीव साहू, पवन किशोर, राहुल मुंडा, अमित कुमार, रितेश कुमार, विशाल सिंह, प्रकाश प्रजापति, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रवीन्द्र गंधर्व, दिलीप कुमार, राहुल यादव, अमय कुमार, सुमित सिंह, राजेश कुमार, अजय कुमार, सुरजीत महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!